गांव के लोगों ने ली राहत की सांस, वन्यजीव विशेषज्ञों ने दिया सावधानी का संदेश
बुधवार दोपहर पाकुड़ वन प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम ने एक बड़ा और अत्यधिक विषैला रसैल वाइपर साँप सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी। यह घटना कुमारपुर गांव की है, जहाँ अशोक राजवंशी के घर में यह खतरनाक साँप घुस आया था। सूचना मिलते ही वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रामचन्द्र पासवान के निर्देश पर रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोपहर करीब 2:30 बजे ऑपरेशन को अंजाम देते हुए साँप को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम में वन्यजीव विशेषज्ञ अली जिबरान, साहेब मरांडी और ड्राइवर पप्पू सरकार शामिल थे। जानकारी के अनुसार, यह पाकुड़ वन प्रक्षेत्र में पिछले दो वर्षों में पहली बार रसैल वाइपर का रेस्क्यू है। यह साँप अत्यंत विषैला होता है और इसके काटने पर तुरंत चिकित्सा उपचार आवश्यक होता है। रेस्क्यू के बाद साँप को उसके प्राकृतिक आवास, जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन्यजीव विशेषज्ञ अली जिबरान ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कहा—
रसैल वाइपर बेहद जहरीला होता है। किसी भी साँप के काटने पर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचें, घरेलू उपचार के झांसे में न पड़ें, वरना जान का खतरा हो सकता है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


