Search

November 1, 2025 12:16 am

पाकुड़ में 100 परिवारों को मिला अपना पक्का घर, “जनमन आवास योजना” से पूरा हुआ सपनों का आशियाना।

डीसी बोले – कमजोर जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना ही योजना का लक्ष्य।

पाकुड़ | प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में 100 लाभुकों का गृह प्रवेश समारोह हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर नवनिर्मित घरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लाभुकों को प्रेशर कुकर देकर सम्मानित भी किया गया। नए घर की चाबी मिलने पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि पहले वे कच्चे और जर्जर मकानों में रहते थे, पर अब सरकार की पहल से उन्हें मजबूत और सुरक्षित पक्का घर मिला है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कमजोर और वंचित समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में यह योजना ऐतिहासिक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना का मकसद सिर्फ घर देना नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन देना है। अब वंचित परिवार भी समाज के अन्य वर्गों की तरह मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। डीसी ने बताया कि योजना के तहत लाभुकों को दो कमरे और रसोईघर सहित पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ 100 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया है, जिससे “अपना घर” का सपना अब हकीकत बन गया है।

img 20251029 wa00129012381717857166972
img 20251029 wa00115556970083391318929

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर