10 से 15 नवम्बर तक जिले में होंगे जन-जागरण और सांस्कृतिक आयोजन।
झारखंड राज्य स्थापना दिवस की भव्य तैयारी को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी विभागों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष का स्थापना दिवस विशेष महत्व रखता है, क्योंकि झारखंड अपनी रजत जयंती (Silver Jubilee) वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना “सरकार आपके द्वार” अभियान भी इसी अवधि में चलेगा। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि वे आपसी समन्वय के साथ इस अवसर को भव्य, गरिमामय और जन-उत्सव के रूप में मनाएं।
10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा स्थापना सप्ताह
उपायुक्त ने बताया कि 10 से 15 नवम्बर तक जिलेभर में रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी कॉर्नर, सजावट और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
11 नवम्बर — “रन फॉर झारखंड” से होगी रजत जयंती की शुरुआत
रजत जयंती वर्ष की शुरुआत 11 नवम्बर को “Run for Jharkhand” से होगी। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, युवा और आमजन भाग लेंगे। सभी प्रखंडों में प्रभात फेरी एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
12 नवम्बर — सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन
सभी प्रखंड मुख्यालयों में 12 नवम्बर को पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें झारखंड की लोकसंस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।
13 नवम्बर — साइक्लिंग और प्रचार अभियान
13 नवम्बर को साइक्लिंग अभियान धरनी पहाड़ और कंचनगढ़ गुफा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा। इस दौरान सोशल मीडिया और जनसंपर्क माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही प्रेरक वॉल पेंटिंग अभियान और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
14 नवम्बर — आंदोलनकारियों का सम्मान
14 नवम्बर को झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके साथ पेंटिंग, वाद-विवाद, क्विज़ और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ होंगी। खेल विभाग की देखरेख में फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
15 नवम्बर — टाउन हॉल में मुख्य समारोह
राज्य स्थापना दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह 15 नवम्बर को टाउन हॉल, पाकुड़ में आयोजित होगा। इस अवसर पर विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य और आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
राजकीय प्रतीकों और बाल जागरूकता पर विशेष फोकस
स्थापना सप्ताह के दौरान झारखंड के राजकीय प्रतीक, राज्य पशु, पक्षी, वृक्ष आदि से जुड़ी जानकारी सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदर्शित की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों में राज्य की पहचान, संस्कृति और गर्व की भावना विकसित करना है।
3 नवम्बर तक सभी तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग 3 नवम्बर तक अपनी तैयारियाँ पूरी कर लें, ताकि 10 नवम्बर से कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हो सके।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


