Search

November 1, 2025 12:25 am

बीडीओ ने किया आवास योजना का निरीक्षण, गुणवत्ता पर दिए सख्त निर्देश

ग्रामीणों को जल्द मिलेगा पक्का घर, अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने का आदेश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़) प्रखंड के चंदलमारा गांव में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि आवास निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घरों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा हो। बीडीओ ने कहा कि आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि चंदलमारा गांव में कई लाभुकों के पक्के घर निर्माणाधीन हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित आश्रय मिलने के साथ ही सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ के साथ योजना समन्वयक देवासीस दास, मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक भी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर