Search

November 1, 2025 4:34 am

नशे पर जीरो टॉलरेंस, उपायुक्त ने दी सख्त हिदायत, हर स्तर पर होगी कार्रवाई।

गुरुवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों, अवैध नशे की खेती, तस्करी और बिक्री पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने साफ कहा कि नशे के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि कृषि मित्रों के माध्यम से गांवों में निगरानी रखी जाए ताकि अफीम या अन्य नशीली फसलों की अवैध खेती न हो सके। आरपीएफ को रेलवे मार्गों पर नियमित जांच करने और जिला परिवहन विभाग को बसों व सार्वजनिक वाहनों में रैंडम जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए विभागीय समन्वय और जनजागरूकता दोनों जरूरी हैं। जागरूकता और सख्ती साथ-साथ चलें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री से परहेज़ करने को कहें। उन्होंने चेतावनी दी,।प्रतिबंधित सिरप और नशीली दवाएं बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई तय है।

img 20251031 wa00087195397959222413527

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर