Search

November 1, 2025 4:34 am

देर रात संयुक्त वाहन जांच अभियान, 19 भारी वाहनों पर कार्रवाई, उपायुक्त बोले– अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।

पाकुड़ │ उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर गुरुवार की देर रात जिले में अवैध खनन और परिवहन पर रोकथाम के लिए विशेष संयुक्त वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ महेशपुर विजय कुमार और खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जांच दल ने पाकुड़ नगर क्षेत्र, कोयला रोड चौक, शिवताला, शहरग्राम चौक, डांगापाड़ा और कोयला रोड मार्ग पर रातभर चलने वाले भारी वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान वाहनों के माइनिंग चालान, फिटनेस सर्टिफिकेट, ओवरलोडिंग, तिरपाल की स्थिति और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई।
अभियान के दौरान करीब 30 से 35 भारी वाहनों की जांच हुई, जिनमें 19 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। प्रशासन ने सभी दोषी वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है और जुर्माना वसूली की प्रक्रिया जारी है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार और कड़ाई से जारी रहेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्रिकालीन जांच अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।

img 20251031 wa00138836842033534145732
img 20251031 wa00126133168237010611542

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर