Search

November 22, 2025 3:26 am

रेस्क्यू करने गए, खुद रिस्क में आ गए, कोबरा बचाने पहुँची टीम को सांप ने ही काटा।

जान जोखिम में डालकर भी किया खतरनाक सांप का रेस्क्यू।

पाकुड़। रॉयल रेजिडेंसी होटल के पीछे स्थित एक बंद पड़े कुएँ से रविवार को स्पेक्टल्ड कोबरा (कोबरा सांप) को रेस्क्यू करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रेस्क्यू टीम का नेतृत्व अली जिब्रान और साहिब मारंडी कर रहे थे। रेस्क्यू के दौरान सांप को बैग में डालते समय उसने टीम के सदस्य साहिब मरांडी को हाथ की उंगलियों पर काट लिया। घटना के तुरंत बाद साथियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया। साहब मरांडी को 10 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए गए, जिसके बाद उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, अशरफुल शेख,अली जिब्रान और उनकी टीम ने अब तक दर्जनों जहरीले सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई है। टीम के इस साहसिक प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।

img 20251103 wa00024834963333724878275

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर