राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़):बाल विवाह पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार को घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान व पीडीएस डीलरों की अलग -अलग बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , पीसीआई समन्वयक मो.अनीस मुख्य रूप से उपस्थित थे। सीओ ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है। इस पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाना जरूरी है। देखा जा रहा है कि कई जगहों पर बच्चियों को कम उम्र में ही शादी दे दी जाती है। जिससे बच्चियों के शारीरिक व मानसिक विकास काफी प्रभावित होता है। जनवरी से अक्टोबर माह की आकलन करें तो 15 से 19 वर्ष के नाबालिग बच्चियों की बालविवाह कराई गई है। इसमे अजजा में 110 , अजा 17 , पिछड़ी जाति 15 व अल्पसंख्यक में करीब 139 नाबालिग बच्चियों की शादी हुई। उन्होंने कहा कि इसको लेकर समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा। नाबालिग बच्चियों को प्रसव के दौरान काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर आमलोगों को जागरूक होना आवश्यक है। बाल विवाह की सूचना तुरन्त चाइल्ड लाइन को दे। समाज की कुरीतियों को समाप्त करना अतिआवश्यक है। कुष्ट रोग बीमारी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इसकी इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। कुष्ट रोग से ग्रसित मरीज को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने का कार्य करे। वही कालाजार व मलेरिया को लेकर पीसीआई समंवयक ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव कार्य की जा रही है। वही इस पर रोकथाम को लेकर वृहत रूप से कार्य की जा रही है। मरीजो को स्वास्थ्य केंद्र में सम्पूर्ण रूप से इलाज की जा रही है। बीते दिनों आई भीषण बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंची है। इससे प्रभावित किसान मोबाइल के माध्यम से जानकारी दे। उधर प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही सर्वे कार्य भी होगी। सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में लोगो को जागरूक करें। इस बैठक में बीडीओ ने भी डीलर व ग्राम प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस अवसर पर अंचल निरीक्षक विकास बास्की सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।











