राहुल दास
Also Read: त्योहार शांति और भाईचारे का, गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर गिरेगी गाज, दुर्गापूजा पर प्रशासन सतर्क।
हिरणपुर (पाकुड़): रविवार की रात हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क निकट स्थित मुकेश कुमार दे की मोबाइल दुकान में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर थाना के एसआई सुकुल मरांडी ने दुकान की आवश्यक जांच किया।दुकानदार ने बताया कि रविवार शाम को दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह दुकान खोलने पर छत में लगे अल्बेस्टर को उखाड़ा हुआ पाया गया। वही दुकान में रखे हुए करीब पांच मोबाइल सहित कई पावर बैंक नही पाया गया। अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों में रखे हुए सामानों की चोरी की गई है। इसको लेकर थाना में लिखित शिकायत की गई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।











