Search

November 28, 2025 10:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी चापाकल पर कब्जा,ग्रामीणों ने सीओ व थाना प्रभारी से लगाई गुहार, पानी के लिए तरस रहे लोग।

एस कुमार

महेशपुर अंचल क्षेत्र के बासकेन्द्री पंचायत के हरीशपुर गांव में बहादुर मियां के घर के पास सरकारी सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर एवं सरकारी चापाकल पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. वही सोमवार को बासकेन्द्री- हरीशपुर गांव के ग्रामीण बहादुर मियां, कलम मियां, सलीम मियां, जितन तुरी, नईम अंसारी, अब्दुल हुसैन, जलील, हलीम मियां, नारायण तूरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत महेशपुर सीओ व थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि हमलोगों के गांव में बहादुर मियां के घर के पास सरकारी सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर एक सरकारी चापाकल लगा हुआ था. जिसमें ग्रामीण पानी लेते थे. करीब तीन महीना पहले हरिशपुर गांव निवासी आबूबख्श मियां में द्वारा उक्त सरकारी चापाकल को पाइप समेत उखाड़ कर अपने घर में लेकर चला गया, तथा चापाकल लगा हुआ सरकारी जमीन पर अपना घर का दीवार का निर्माण कर दिया है. वर्तमान में ग्रामीणों को पानी की दिक्कत हो रही है. ग्रामीण किसी तरह दूर दराज से पानी लाकर अपना प्रयास बुझा रहे हैं. जिसको लेकर गांव में जनप्रतिनिधियों के साथ कई बार बैठक बुलाने बुलाई गई थी, लेकिन आबूबख्श मियां कभी भी पंचायती पर नहीं आया. ग्रामीणों ने सीओ व थाना प्रभारी महेशपुर से लिखित शिकायत देते हुए हरीशपुर गांव में उक्त चापाकल की मरम्मती कर ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर