जिला प्रशासन के निर्देशों का सरासर उल्लंघन।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): जिला टास्क फोर्स ने सोमवार की रात प्रखण्ड के तीन जगहों पर स्थित पथ में औचक छापेमारी किया गया। जहां जिला प्रशासन की निर्देशो की उल्लंघन कर परिचालन को लेकर 19 कोयला डंफरो को पकड़कर 89800 रुपये की आर्थिक जुर्माना लगाया गया। जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , खनन निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह , नवीन कुजूर , जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह सहित पुलिसबल भी शामिल थे। रात साढ़े नो से साढ़े 11 बजे तक टीम ने पाकुड़ – हिरणपुर मुख्य पथ के देवपुर , रानीपुर व डांगापाड़ा में छापेमारी किया। जहां उक्त पथ में नो इंट्री के बावजूद दर्जनों कोयला ढोने वाले वाहन इस पथ में परिचालन किया जा रहा था। इसको लेकर सभी वाहनों को रोककर जांच किया गया। जिसमे कई वाहनों में कागजातों की अभाव भी पाया गया। वही सरकारी निर्देशो की पालन न किये जाने को लेकर पकड़े गए सभी कोयला डंफरो पर जुर्माना लगाया गया। बताते चले कि उपायुक्त पाकुड़ द्वारा हिरणपुर व डांगापाड़ा के रास्ते कोयला वाहनों की परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद कोयला डम्फर चालको द्वारा मनमानी तरीके से परिचालन की जा रही है। जो तेज गति से वापस कोल माइंस की ओर लौटने के दौरान लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहा है। वही सड़को में जाम की स्थिति बन रही है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद डम्फर चालको की मनमानी चरम पर है। जो निर्दिष्ट रूट छोड़कर इस पथों में वाहनों की आवागमन कर रहा है। इस सम्बंध में डीएमओ ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई है। दुबारा इस पथों में कोयला डंफरो की परिचालन किये जाने पर वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts

उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनियों को दिए सख्त निर्देश — सिर्फ खनन नहीं, प्रभावित गांवों के विकास में भी निभाएं जिम्मेदारी।

रेल समस्याओं के समाधान को लेकर ईजरप्पा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीआरएम और सीपीटीएम से मिली सकारात्मक आश्वासन।









