Search

November 14, 2025 8:43 am

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान, महेशपुर विधानसभा सम्मेलन में मोदी सरकार की योजनाओं को बताया गया बदलाव की धारा।

पाकुड़िया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को पाकुड़िया भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महेशपुर विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा और दुर्गा मरांडी उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत” अब एक विचार नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन चुका है — जो ‘वोकल फॉर लोकल’ से लेकर देशी उत्पादों के उपयोग तक हर क्षेत्र में झलक रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, पीएम आवास योजना और किसान सम्मान निधि ने देश के करोड़ों लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। किसान, युवा, उद्यमी और छोटे व्यापारी आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। वहीं, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक से किया गया एक वादा है — यह वादा आत्मविश्वास, स्वाभिमान और स्वावलंबन का है।” उन्होंने कहा कि आज देश का किसान, नौजवान और छोटा व्यापारी खुद पर निर्भर होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सरिता मुर्मू, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, मंडल अध्यक्ष विजय भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष देवीधन टुडू, हृदयानंद भगत, मोजेश टुडू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव भगत, गुड्डू चौधरी, गोपाल राय, शंकर दास, निरंजन भगत, अमित भगत, प्रकाश मुर्मू, अजय ठाकुर समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प’ को जन-जन तक पहुंचाने और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक ले जाने का आह्वान किया गया।

img 20251104 wa00288855002353671192879
img 20251104 wa00278950036270271982515

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर