Search

November 14, 2025 12:23 am

गोवर्धन योजना और ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को सराईढेला ग्राम स्थित गोवर्धन योजना और पाकुड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गोवर्धन योजना के तहत तैयार गोबर गैस प्लांट ग्रामीणों के लिए स्वच्छ ऊर्जा और आजीविका के नए अवसर खोलने वाला प्रयास है। उन्होंने निर्देश दिया कि योजना स्थल पर विस्तृत शिलापट्ट लगाया जाए ताकि ग्रामीणों को पूरी जानकारी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाने, बोरिंग कार्य शीघ्र पूरा करने, और निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा, ताकि प्लांट का संचालन बिना रुकावट जारी रह सके। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि योजना से लाभान्वित सभी 80 घरों में गैस स्टोव की आपूर्ति कर रसोई गैस का सफल उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि गोवर्धन योजना ग्रामीण स्वच्छता और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम है। सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे किए जाएं।

img 20251105 wa00162198292649450685885
img 20251105 wa0017629130903672241971

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर