Search

November 21, 2025 12:46 pm

अस्मिता की रक्षा को लेकर आदिवासियों का हुंकार, हिरणपुर में गरजी जनाक्रोश रैली।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): आदिवासियों की हक हित को लेकर गुरुवार को आदिवासी अधिकार रक्षा मंच पाकुड़ के द्वारा हिरणपुर में भव्य जनाक्रोश रैली निकाली गई। समाजसेवी रसका हेम्ब्रम की अगुवाई में निकाली गई इस रैली में सेकड़ो की संख्या में आदिवासी महिला पुरुषों ने इसमें भाग लिया। रैली में शामिल लोग अनुसूचित जनजाति की सूची में जबरन सेंधमारी करना बंद करो। कुर्मी , महतो होश में आओ , आदिवासी एकता जिंदाबाद की नारा लगाते हुए योग मंच हाथकाठी से सुभाष चौक होते हुए जबरदहा फुटबॉल मैदान तक पहुंचा व रैली को सभा मे विलीन की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रो. निर्मल मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज की परम्परा , संस्कृति व अधिकारों को लेकर किसी प्रकार की सेंधमारी बर्दास्त नही की जाएगी। जल , जंगल व जमीन की रक्षा को लेकर आदिवासी समाज ने काफी बलिदान दी है। हमारी पहचान व परम्परा वर्षो से अलग रहा है। पर इधर कुर्मी , महतो जातियों के लोग मात्र आरक्षण की लोभवश अजजा श्रेणी में सूचीबद्ध होने का कुप्रयास करने में लगा हुआ है। हम किसी भी हालात में आदिवासियों की हक , अधिकार को छिनने नही देंगे। कुर्मी , महतो जातियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप जिस वर्ग में है , उसी में रहे। नेताओ की बहकावे में आकर राज्य को अशांत करने का प्रयास न करे। आदिवासी वर्ग ऐतिहासिक व प्राकृतिक रूप से सशक्त व एकजुट है। हम अपने अधिकार को छिनने नही देंगे। राज्य के सभी जातियां आपसी भाईचारे के साथ रहे। सभा में किस्टू सोरेन , राजेश हांसदा , रोशन सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर