Search

November 21, 2025 4:33 pm

जेएसएफसी गोदाम का राज्य स्तरीय निरीक्षण, निदेशक दिलीप तिर्की ने की भंडारण व्यवस्था की सूक्ष्म जांच।

एस कुमार

स्टेट टीम ने महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. टीम में झारखंड खाद्य आपूर्ति के निदेशक दिलीप तिर्की सहित जिले के अन्य अधिकारी टीम शामिल थे. निदेशक श्री तिर्की ने महेशपुर जेएसएफसी गोदाम के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम व गोदाम प्रबंधक राजेश साहा से गोदाम में खाद्यान के भंडारण, गोदाम मरम्मती/निर्माण, रखरखाव, पंजी संधारण, पैकेजिंग, चावल की गुणवत्ता, खदान लाने एवं भेजे जाने के विवरण पंजी की सूक्ष्मता से जांच की. गोदाम की भौतिक स्थिति व साफ सफाई आदि कि स्थितियों से भी अवगत हुए. उन्होंने गोदाम में रखरखाव को लेकर एजीएम की सराहना की. मौके पर महेशपुर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, हिरणपुर एमओ संतोष कुमार, महेशपुर एमओ फखरे आजम, एजीएम राजेश साहा, राजेश भगत, मुन्ना कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर