इकबाल हुसैन
महेशपुर। रामपुर पंचायत के अनुपडंगा गांव में बन रहे लैंप्स गोदाम के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया ईंट, बालू और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और मुंशी मनमानी कर रहे हैं। काम में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही किसी अधिकारी की निगरानी हो रही है। निर्माणाधीन भवन की दीवारें कमजोर दिख रही हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है।
जब इस संबंध में लैंप्स सचिव अबासुद्दीन शेख से पूछा गया, तो उन्होंने माना कि निर्माण कार्य में कई खामियां हैं। उन्होंने बताया कि मिस्त्री को सुधार करने को कहा गया है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निर्माण की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे अपनी शिकायत लेकर उच्च अधिकारी के पास जाएंगे।













