पाकुड़। काली भषान स्थित शिव मंदिर प्रांगण बुधवार की शाम भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो उठा। देव दीपावली के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। दीपों की रोशनी से नहाए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और विष्णु की आराधना की। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से हुई, इसके बाद जैसे ही ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ जैसे भक्ति गीत गूंजे, श्रद्धालु झूम उठे। ज़मीर अख्तर और पुरन शिवा जैसे स्थानीय कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों और सुरमय भजनों से समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या के दौरान पूरा मंदिर प्रांगण दीपों से जगमगा उठा। महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर परिसर को आलोकित किया, वहीं पुरुषों और बच्चों ने श्रद्धा भाव से माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देव दीपावली के इस आयोजन में भक्ति, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे परिसर में विशेष व्यवस्था की थी।













