Search

November 22, 2025 2:41 am

शनिवार को पाकुड़ पहुंचेंगी विधायक निसात आलम, करेंगी बीडीओ आवास का उद्घाटन, जनता से करेंगी सीधा संवाद।

विधायक के द्वारा कई विकास योजनाओं का किया जाएगा शिलान्यास।

पाकुड़। शनिवार को विधायक निसात आलम का पाकुड़ आगमन प्रस्तावित है। उनके आगमन पर वह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आवास का शुभ उद्घाटन अपने करकमलों से करेंगी। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद विधायक निसात आलम जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी, जहां वे आम जनता से सीधा संवाद करेंगी। इस दौरान वे लोगों की समस्याएं सुनेंगी और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। जनता संवाद के उपरांत विधायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगी। बैठक में वह संगठन की मजबूती, जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और कांग्रेस की नीतियों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने पर बल देंगी।
विधायक निसात आलम ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं। सबको मिलजुलकर जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करना होगा। बताया गया है कि अपने पाकुड़ प्रवास के दौरान विधायक निसात आलम के द्वारा कई विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगी, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर