पाकुड़: पाकुड़ के तलवाडांगा स्थित इंडियन पंप के समीप शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार छिटककर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नवीनगर निवासी राधेश्याम राजवंशी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में उसकी एक टांग पूरी तरह टूट गई, वहीं सिर पर भी गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी दी और मौके पर पहुंचे पत्रकार ने मानवता दिखाते हुए घायल को टोटो में बैठाकर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया। टोटो में उस समय एक महिला व जच्चा-बच्चा भी सवार थे, लेकिन सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो का आगे का शीशा टूटकर नीचे गिर पड़ा।फिलहाल घायल राधेश्याम का इलाज सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में चल रहा है और डाक्टर बाहर रेफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।











