Search

November 28, 2025 2:09 pm

विधायक निसात आलम ने डीएमएफटी मद से 28 योजनाओं का किया शिलान्यास, पदाधिकारियों के आवास का उद्घाटन।

पाकुड़। जिले में विकास की गूंज एक बार फिर सुनाई दी, जब विधायक निसात आलम ने शनिवार को डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से संचालित 28 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसी मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और कर्मियों के लिए बनाए गए नए आवासों का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक निसात आलम ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत ये सभी योजनाएं क्षेत्र में विकास की नई दिशा तय करेंगी। आधारभूत संरचना और जनसुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित आवासों से अधिकारियों और कर्मियों को कार्यस्थल के समीप रहने की सुविधा मिलेगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति और पारदर्शिता दोनों बढ़ेगी। विधायक ने बताया कि 18 नवंबर से “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील भी की। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि विधायक निसात आलम अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वे लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जनता की समस्याओं को समझती हैं और उनके समाधान के लिए प्रशासन से लगातार संवाद बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस आगामी 15 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पिछले एक वर्ष में जिले ने शिक्षा, मनरेगा और आवास योजनाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। सावित्रीबाई फुले योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं से अनेक लाभुकों को लाभ मिला है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा 44 लाभुकों को परिसंपत्तियां और सहायता सामग्री दी गईं। स्वास्थ्य विभाग ने पोषण किट और चिकित्सा सामग्री, कृषि विभाग ने बीज, खाद और कृषि उपकरण, समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण और पेंशन स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस ने 65 स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, उद्योग विभाग ने पीएमएफएमई योजना के तहत अनुदान, जबकि शिक्षा विभाग ने स्कूली सामग्री और खेल किट वितरित की। मनरेगा और डीआरडीए विभाग द्वारा भी परिसंपत्तियां दी गईं। लाभुकों ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से उन्हें मिल रहा है। उन्होंने शासन और प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विकास अब दिखने लगा है, योजनाएं अब जमीन पर उतर रही हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर