इकबाल हुसैन
महेशपुर के रोलाग्राम हाईस्कूल टोला में सरकारी चापाकल पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि अनवर मियाँ (मास्टर) और हजिरन नेशा (सेविका) ने सरकारी चापाकल के चारों ओर दीवार खड़ी कर कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ने चापाकल पर मोटर लगाकर पानी का निजी उपयोग शुरू कर दिया है, जिससे आम लोगों को पेयजल के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया था, लेकिन कार्रवाई अधूरी रह गई। अब ग्रामीणों ने एक बार फिर अंचल अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और चापाकल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।











