प्रेम, सेवा और भक्ति के संगम में डूबा साईं मंदिर परिसर
पाकुड़ | बैंक कॉलोनी स्थित श्री सत्य साईं सेंटर, साईं बाबा मंदिर में शनिवार को सर्वधर्म झंडा उत्थान, रुद्रम पाठ और अखंड ग्लोबल भजन का शुभारंभ साईं नाम संकीर्तन के साथ हुआ। साईं भक्तों की उपस्थिति में मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया। अखंड भजन शनिवार शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रविवार शाम तक लगातार चलेगा। समापन अवसर पर भजन, सत्संग, आरती और नारायण सेवा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिरुद्ध ठाकुर (संयुक्त जिला अध्यक्ष) ने किया। इस अवसर पर जिला आध्यात्मिक समन्वयक अमित कुमार मिश्रा, कन्वीनर सुशांत दुबे, नीतीश चटवानी, सुशांत ओझा, मनोज ठाकुर, सुष्मिता मंडल, पिंकी घोष, निशांत ओझा, आशा देवी, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर प्रामाणिक, निर्मल यादव, परिमल चक्रवर्ती, भोला शाह और पूर्णिमा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन डॉ. देवकांत ठाकुर, जिला अध्यक्ष सह राज्य एसआरपी एवं मेडिकल कोऑर्डिनेटर, श्री सत्य साईं सेवा संगठन, झारखंड के नेतृत्व में हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान साईं नाम की मधुर ध्वनि से वातावरण गुंजायमान रहा।













