पाकुड़। साहिबगंज अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता डॉ. नत्थन रजक के निर्देश पर शनिवार को विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिजली उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से विभाग को अवगत कराया। शिविर के दौरान कुल 55 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए। इनमें 35 आवेदन मोबाइल नंबर अपडेट से संबंधित, 10 सिक्योरिटी अपडेट और 10 मीटर परिवर्तन से जुड़े थे। विभाग ने जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पहले से अपडेट थे, उनके मीटर तुरंत बदलते हुए मौके पर ही समाधान किया। शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं ने भाग लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं और समाधान पाकर संतोष जताया। मौके पर एसडीओ रोलर के आलोक केरकेट्टा, कनिष्ठ अभियंता आशीष पटेल, पलाश मंडल, रॉबिंसन कापड़ी, विजय महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Related Posts

उपायुक्त मनीष कुमार ने कोल कंपनियों को दिए सख्त निर्देश — सिर्फ खनन नहीं, प्रभावित गांवों के विकास में भी निभाएं जिम्मेदारी।

रेल समस्याओं के समाधान को लेकर ईजरप्पा प्रतिनिधिमंडल सक्रिय, डीआरएम और सीपीटीएम से मिली सकारात्मक आश्वासन।









