पाकुड़। बैंक कॉलोनी स्थित श्री सत्य साईं सेंटर, साईं बाबा मंदिर में 24 घंटे चले अखंड भजन के दौरान पूरा वातावरण “साईं राम” के पवित्र नाम से गूंज उठा। यह केवल 24 घंटे का सतत भजन नहीं, बल्कि भक्ति, साधना और सेवा का एक अद्भुत संगम रहा, जिसने नगर के वातावरण को दिव्यता से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म झंडा उत्थान और रुद्रम पाठ के साथ हुई। उसके बाद शाम से आरंभ हुआ अखंड भजन निरंतर 24 घंटे तक चलता रहा। भक्तों की भावनाओं से भरा यह आयोजन केवल संगीत का नहीं, बल्कि आत्मिक साधना का प्रतीक बन गया। जैसे-जैसे स्वर गूंजते गए, मंदिर परिसर में एक अदृश्य शांति का प्रवाह महसूस होने लगा। सत्य साईं बाबा के वचनों—जहाँ भक्ति का भाव है, वहाँ मैं स्वयं उपस्थित हूँ” — की सजीव अनुभूति भक्तों को हुई। सैकड़ों श्रद्धालु एक स्वर में नामस्मरण करते रहे, और पूरे वातावरण में प्रेम, सत्य, और शांति की तरंगें फैलती रहीं।
भक्तों ने कहा कि अखंड भजन केवल ईश्वर को पुकारने का माध्यम नहीं, बल्कि अपने भीतर के ईश्वर को जगाने की प्रक्रिया है। हर “जय साईं राम” का उच्चारण मन की अशुद्धियों को धोता है और जीवन में सात्त्विकता लाता है। यह आयोजन विश्व कल्याण का यज्ञ बन गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने अहंकार, क्रोध और लोभ को त्याग कर प्रेम, करुणा और संतोष की आहुति दी।
भजन के समापन पर आरती, कर प्रसाद वितरण के साथ-साथ साईं सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी देखने को मिला। इसी अवसर पर साईं सेंटर, बैंक कॉलोनी में विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 86 रोगियों की जांच की गई। वहीं हिरणपुर भजन मंडली की ओर से 41 जरूरतमंद परिवारों को नए वस्त्र, साड़ी और फूड पैक वितरित किए गए। कुल मिलाकर 113 जरूरतमंदों तक सेवा का संदेश पहुंचाया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अनिरुद्ध ठाकुर, अभिजीत घोष, नीतीश, सुशांत दुबे, जाकी, डॉ. राकू, पंकज दफ़दर, डॉ. बृंदावन सह, सुशील पंडित, सागर, संजय, अरविंद, बैंक मैनेजर गणेश्वर प्रसाद, कल्याणी देवी, भोला सह, प्रियंका चौबे, आशा देवी, रवि ठाकुर और अजय चौरसिया सहित अनेक भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। भक्तों ने एक स्वर में कहा कि यह अखंड भजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, यह प्रेम, सेवा और आध्यात्मिक जागरण की अखंड धारा है। भगवान श्री सत्य साईं बाबा का आशीर्वाद सब पर बना रहे, इसी भावना के साथ भजन का समापन हुआ।













