Search

November 14, 2025 4:35 am

ग्रेड-वन सड़क पर पत्थरों की चादर, गांव तक नहीं पहुंच पा रही गाड़ियाँ व एम्बुलेंस।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : विकास की चमक के नाम पर बनी सड़कें अब ग्रामीणों के लिए दर्द बनती जा रही हैं। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के शिमलजोड़ी से बड़ा तेलोंपाड़ा तक बनाई गई ग्रेड-वन सड़क इसकी ताजा मिसाल है। लाखों रुपये की लागत से बनी यह सड़क राहत के बजाय मुसीबत साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क तो बना दी गई, लेकिन इस पर बिछाई गई भारी-भरकम पत्थरों की परत ने राह चलना ही दूभर कर दिया है। मोटरसाइकिल तो दूर, चारपहिया वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बीमारों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बड़ी चुनौती बन गया है। ग्रामीणों को अब भी मुख्य सड़क तक पैदल या मरीजों को कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह रास्ता और भी जानलेवा हो जाता है — फिसलन और कीचड़ के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की खुली अनदेखी हुई है। सड़क पर समतलकरण के बजाय बड़े पत्थर डाल दिए गए, जिससे वाहनों का चलना असंभव हो गया है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सख्त लहजे में मांग की है कि इस सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए, पत्थरों को समतल कर चलने योग्य बनाया जाए, ताकि गांव तक एंबुलेंस और अन्य वाहन आसानी से पहुंच सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर