Search

November 28, 2025 2:09 pm

नरोत्तमपुर में लगी चलंत लोक अदालत, ग्रामीणों को मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी।

पाकुड़। झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को नरोत्तमपुर पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने उपस्थित ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर, योग्य एवं पीड़ित व्यक्तियों को प्राधिकार की ओर से मुफ्त अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं, ताकि न्याय सबके लिए सुलभ हो सके।
अज़फर हुसैन ने बताया कि विचाराधीन कैदियों को भी निःशुल्क कानूनी सहायता दी जाती है। इसके लिए पात्र व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। पैरा लीगल वॉलंटियर कमला राय गांगुली ने नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्प्रभाव पर भी प्रकाश डाला और ग्रामीणों से जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सरकारी योजनाओं से जुड़ने और कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) से संपर्क करें, ताकि पात्र व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो। कार्यक्रम में पीएलवी याकूब अली, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर