Search

November 21, 2025 11:50 pm

ट्रेलर वाहन से टकराने से स्कूटी सवार घायल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पाकुड़ -हिरणपुर मुख्य पथ के तोड़ाई नो इंट्री स्थल पर सोमवार शाम खड़ी ट्रेलर से पीछे से टकराने से मोहनपुर निवासी स्कूटी सवार आयुष भगत घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया है। घायल युवक स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि तोड़ाई में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर के पीछे टकरा गया। जिससे स्कूटी सवार घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने साथ पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर