पाकुड़। फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रकीबुल शेख, पिता कारेब शेख, निवासी रनडांगा गांव, थाना पाकुड़ नगर के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि रकीबुल शेख के खिलाफ वारंट जारी था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ा है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।











