पाकुड़ | जिला प्रशासन, पाकुड़ के तत्वावधान में मंगलवार को बाजार समिति परिसर में जिला अनुसचिवीय कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को शाल और पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्रीड़ा पदाधिकारी और समाज कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अब फाइलों का समय पर निपटारा हो रहा है — उप विकास आयुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की कार्य संस्कृति में उल्लेखनीय बदलाव आया है। पहले जहां कई फाइलें लंबित रहती थीं, वहीं अब समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 वर्षों बाद 22 लिपिकों को प्रधान लिपिक के पद पर पदोन्नति दी गई है, जो प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है।
कर्मदान, रक्तदान और ज्ञानदान — तीनों जरूरी — उपायुक्त
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बेहतर प्रशासन के लिए निरंतर सीखना और आत्मसुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा — कर्मदान, रक्तदान और ज्ञानदान — ये तीनों मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनसे न केवल व्यक्ति का, बल्कि पूरे समाज का विकास होता है।
उपायुक्त ने सभी शाखाओं को फाइल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और चेकलिस्ट प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया, ताकि कार्य में पारदर्शिता और दक्षता बनी रहे। कार्यक्रम का संचालन ओंमकार कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामविलास यादव ने दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।













