मनरेगा, बागवानी और सखी मंडल की महिलाओं को मिला प्रशस्ति पत्र, पारदर्शिता पर उपायुक्त ने दिया जोर।
पाकुड़। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष पर मंगलवार को नरोत्तमपुर पंचायत भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने पंचायत भवन पहुंचकर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और पंचायत की गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर उपायुक्त ने मनरेगा मजदूरों, बागवानी से जुड़ी महिलाओं और सखी मैटों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा योजनाओं में महिलाओं की अधिक भागीदारी जरूरी है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका और सशक्त हो सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंचायत भवन में संचालित विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, मनरेगा कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।













