Search

November 28, 2025 3:08 pm

बिना चालान के बालू लदा ट्रेलर चेकनाका से जबरन भागा, सीसीटीवी भी निकला खराब।

सीओ व थाना प्रभारी ने चेकनाका मजिस्ट्रेट से ली जानकारी

लावारिश राज्य मे पड़े एक टियागो वाहन ज़ारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): दुलमिडांगा स्थित चेकनाका से मंगलवार पूर्वान्ह बिना माइनिंग चालान के बालू लदे एक ट्रेलर को चालक ने जबरन भगा ले गया। वही चेकनाका निकट लावारिश अवस्था मे एक टियागो वाहन भी बरामद हुई। इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने चेकनाका में आकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सेवेन हांसदा से आवश्यक जानकारी लिया। मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह साढ़े नो बजे एक ट्रेलर वाहन संख्या जेएच 16 जे 5651 , जो हिरणपुर की ओर से आ रहा था। जिसे जांच के लिए रोका गया। जिसमें तिरपाल से ढके बालू पाया गया। ट्रेलर चालक से बालू से सम्बंधित माइनिंग चालान मांगे जाने पर नही दिखा पाया। जो बिना माइनिंग चालान के ही पतना की ओर ले जाने वाला था। जिसे तत्काल वाहन को रोक लिया गया ।करीब आधे घण्टे तक ट्रेलर खड़ी रही। इसी बीच चालक ने वाहन को जबरन पतना के रास्ते भाग निकला। उधर घटना के समय से ही चेकनाका निकट एक टियागो वाहन जेएच 04 वाई 1601 लावारिस अवस्था मे पड़ी मिली।जिसे पुलिस ने तत्काल जब्त कर लिया गया। इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेट ने थाना में लिखित शिकायत किया है। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि बिना माइनिंग चालान के बालू लदे ट्रेलर को जबरन भगा ले गया है। इसको लेकर सम्बन्धित वाहन के मालिक व चालक के ऊपर मामला दर्ज की जाएगी। इस घटना को लेकर सघन जांच की जाएगी ।बिना माइनिंग चालान के खनन पदार्थो को जाने नही दी जाएगी ।वही थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसमे संलिप्त किसी को बख्शा नही जाएगा। वही चेकनाका निकट लावारिश अवस्था मे पड़े एक टियागो वाहन को भी जब्त किया गया है। बहरहाल बालू माफियाओं की दबंगई चरम पर है। जो चेकनाका कर्मियों को धता बताते हुए अवैध कारोबार को करने में लगा हुआ है। बिडम्बना यह है कि चेकनाका में लगे सीसीटीवी बीते दो माह से खराब अवस्था मे पड़ा हुआ है। इसको अभी तक दुरुस्त नही की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर