पाकुड़। गुरुमाता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष (2026) के उपलक्ष्य में निकली अखंड दीप ज्योति रथ यात्रा ने जिले में जन-जागरण और भक्ति की अलख जगा दी है। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली यह गायत्री रथ यात्रा जिलेभर में भ्रमण कर लोगों में सद्बुद्धि, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का संदेश फैला रही है। 1 नवंबर को जिले में प्रवेश करने के बाद बुधवार को रथ ने छोटी अलीगंज, दुर्गा कॉलोनी, तलवाडांगा और तातिपाड़ा का भ्रमण किया। देर शाम रथ शिव शीतला मंदिर पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने दीप यज्ञ, आरती और भजन-कीर्तन में भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रथ के साथ चल रहे टोली नायक शिवकुमार गोराई ने बताया कि देशभर में 150 अखंड दीप ज्योति रथ एक साथ भ्रमण कर रहे हैं। इनका उद्देश्य गायत्री मंत्र के माध्यम से लोगों की चेतना को जागृत करना, सद्बुद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प जगाना है।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा भारत के आध्यात्मिक पुनर्जागरण की दिशा में एक कदम है, जो देश को विकास और सद्भाव के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रतीक है।
गुरुवार को रथ पुलिस लाइन, कोटालपोखर होते हुए गुलदाहा पहुंचेगा, जहां कार्यक्रम के बाद इसे साहिबगंज जिले के गायत्री परिवार को सौंपा जाएगा। 12 जनवरी को यह रथ शांतिकुंज हरिद्वार लौटेगा। मौके पर टोली नायक शिवकुमार, जीवनदानी राजकुमार, भगवानजी, मनोज गुप्ता, पंकज कुमार, पार्वती देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Related Posts

राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने किया रक्तदान जागरूकता रथ का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान।











