इकबाल हुसैन
पाकुड़: महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के जयपुर बारूंगा पंचायत में बुधवार को ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर सुखेन घोष के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) फकरे आजम को लिखित आवेदन देकर डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की है।
ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर सुखेन घोष के खिलाफ स्थानीय थाना में कई मामला दर्ज है, साथ ही उनके नाम पर नॉन-बेलेबल वारंट भी जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर द्वारा कई बार राशन की काला बाजारी की गई है, जिससे गरीब लाभुकों को समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूरी रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की है।
डीसी ने दिए जांच के आदेश
राशन की काला बाजारी की शिकायत पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार तक पहुंची, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए महेशपुर के बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को जांच का निर्देश दिया। जांच के दौरान बीडीओ ने पाया कि रामपुर पंचायत के अनूपडंगा गांव के टिंकू शेख ने गेहूं खरीदा था,जबकि गेहूं मुर्गडांगा से से महेशपुर पहुंचना था। आखिर बरूंगा क्यों पहुंचा ।ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर यह अनाज एक जगह से दूसरी जगह अवैध रूप से क्यों लाया गया।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि सरकारी योजना का लाभ वास्तविक पात्रों तक नहीं पहुंच रहा है, जिससे गरीब परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Related Posts

राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने किया रक्तदान जागरूकता रथ का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान।











