Search

November 14, 2025 12:21 am

जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत विशेष ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का सफल आयोजन।

ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान, अधिकारियों ने कहा— जनजातीय समाज के गौरव को नमन करने का अवसर।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़), गुरुवार। जनजातीय गौरव पखवाड़ा–2025 के अवसर पर लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्राम डांगापाड़ा, धनीगोड़ा, सठिया सहित सभी ग्राम पंचायतों के “आदि सेवा केंद्रों” पर विशेष ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी एवं आदिम जनजाति समुदाय के लाभुकों की पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, आवागमन, सड़क, पेंशन, जाति, आय, निवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागीय कर्मियों ने ग्रामीणों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं, उनके योगदान और अधिकारों को सम्मान देने का अवसर है। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। ग्राम सभा और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम हैं। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, मुखिया मिरू सोरेन, उप मुखिया नारा पहाड़ीन, ग्राम प्रधान शिखर हांसदा, सुंदरा पहाड़िया, पंचायत सचिव लिसु टुडू, अमित कुमार, सुषमा मुर्मू मुखिया सहित बड़ी संख्या में आदि साथी, आदि सहयोगी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर