हिरणपुर (पाकुड़)। मानसिंगपुर स्थित सील बंद क्रेशर में चोरी करने आए एक युवक को नाइट गार्ड ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान मुस्तकीम शेख (उम्र 22 वर्ष), पिता गुलाब शेख, साकिन हाजारपुरा, थाना परक्का, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। मामले की जानकारी के अनुसार, क्रेशर में बीते चार से पांच वर्षों से नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत बेहुलाल सोरेन (उम्र लगभग 52 वर्ष), पिता रगदा सोरेन, निवासी मानसिंगपुर हडगोटाला, थाना हिरणपुर, जिला पाकुड़ ने चोरी की घटना को अंजाम देते युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपी वेल्डिंग तार एवं अन्य उपकरण की चोरी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिरणपुर थाना कांड संख्या 109/25, दिनांक 12.11.2025 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।











