Search

November 21, 2025 9:31 pm

सोलागडिया गोलीकांड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SIT ने तीन अपराधी दबोचे, पिस्टल–कारतूस बरामद; एसपी बोलीं—“फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार”

पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोलागड़िया में बीते 27 अक्टूबर को हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।जमीन दलाल कासीम अंसारी के गंभीर रूप से घायल होने के बाद दर्ज कांड संख्या 275/2025 की जांच के लिए बनी विशेष जांच टीम (SIT) ने तेज़ छापेमारी कर वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 7.65 एमएम की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक पीला थैला बरामद हुआ है। हथियार बरामदगी पर नगर थाना में एक और केस (कांड संख्या 288/2025) दर्ज किया गया है।

प्रेस वार्ता में एसपी निधि द्विवेदी ने दी जानकारी

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी निधि द्विवेदी ने कहा—“सोलागड़िया गोलीकांड बेहद गंभीर घटना थी। पुलिस टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। फरार अभियुक्तों के लिए लगातार छापेमारी जारी है, जल्द ही सभी को पकड़ा जाएगा।” एसपी ने साफ कहा कि जिले में अवैध हथियारों और आपराधिक गिरोहों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।गिरफ्तार तीनों अपराधी में जियाउल शेख उर्फ जियाउल पगला, पिता स्व. अली हुसैन शेख,सोहेब अख्तर उर्फ धुलु, पिता जियाउल शेख एवं अलाउद्दीन शेख उर्फ भोला, पिता स्व. नसीरुद्दीन शेख (सभी निवासी – जानकीनगर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल) शामिल हैं। उनके निशान देही परे एक 7.65 एमएम पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।SIT में शामिल डीएसपी महेशपुर विजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में बबलु कुमार (थाना प्रभारी नगर थाना), विनय कुमार (थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा), विवेक कुमार (ओपी प्रभारी रद्दीपुर), दिलीप कुमार बास्की, अभिषेक कुमार, सुबल कुमार डे, मिथुन रजक, अनिल कुमार पंडित, तकनीकी शाखा प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम, तथा नगर थाना सशस्त्र बल शामिल थे। हालांकि एसपी का साफ तौर पर कहना है कि वारदात के पीछे की पूरी साजिश और अन्य शामिल लोगों की भूमिका जल्द साफ हो जाएगी।

img 20251114 wa0010401310398311854268
img 20251114 wa00066786083265995943718

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर