Search

November 21, 2025 11:48 am

कानीझड़ा और दमदमा लैंप्स में किसानों को गेहूं बीज का वितरण, कृषि विकास को मिलेगी गति।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के कानीझड़ा और दमदमा LAMPS में बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत किसानों के बीच उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज का वितरण किया गया। कानीझड़ा में 20 किसानों को तथा दमदमा में 10 किसानों को प्रति किसान 40 किलो की दर से बीज उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचल अधिकारी संजय सिन्हा, एटीएम संतानु शील तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नौरिक रविदास उपस्थित रहे। मुखिया बेउला मॉल पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य खुशबू खातून, अजहारुल इस्लाम, जिला परिषद सदस्य बोदीनाथ कोड़ा समेत बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए। अधिकारियों ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के साथ आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी भी दी। बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि आगे के चरणों में अतिरिक्त बीज तथा कृषि उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर