Search

November 22, 2025 1:22 am

झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन, 15 नवंबर को होंगे सम्मानित

राजकुमार भगत

पाकुड़: झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, पाकुड़ राज +2 में गुरुवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी रघुबर तिवारी, सह-प्रधानाचार्य राजू नंदन साहा समेत शिक्षक सुशील कुमार झा, आशुतोष कुमार, पूनम कुमारी, निर्मल कुमार ओझा, सुप्रिया दत्ता, अरूप दास, स्वरूप दास, कौशल झा, ऋषिराज चटर्जी और लिपिका पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्विज, निबंध, पेंटिंग, नृत्य, गायन, ड्रामा और कथा-वाचन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें प्रखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय विजेताओं को 15 नवंबर 2025 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर टाउन हॉल (रवीन्द्र भवन), पाकुड़ में सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह के बाद सम्मानित किया जाएगा।

जिले में तिथि भोज और बाल दिवस कार्यक्रम।

उपायुक्त के निर्देशानुसार जिलेभर के विद्यालयों में बाल दिवस पर तिथि भोज का आयोजन किया गया। राज +2 विद्यालय में विशेष अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) पाकुड़ की सचिव रूपा वंदना कीरो उपस्थित रहीं। विद्यालय का तिथि भोज इस बार सर्वश्रेष्ठ रहा। बच्चे बैग-लेस दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और टॉफी-केक का आनंद लिया। शिक्षक मृणाल सरकार, नसीम उज्जेमा, रंजीत भगत, मीना गुप्ता, राजदीप मिश्रा, सौरभ सुमन, बसंत कुमार और नागेश्वर यादव सहित सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम संचालन में सहयोग दिया।

img 20251114 wa00284398840568510926087
img 20251114 wa00294051401933983816334

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर