पाकुड़ समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं वरीय अधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंडित नेहरू की बच्चों के प्रति स्नेह, प्रेम और उनके उज्ज्वल भविष्य के संकल्प को याद किया गया।
सांसद एवं विधायक ने कहा कि बच्चों की शिक्षा, पोषण और सुरक्षित वातावरण नेहरू जी की सोच की आधारशिला रही है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि जिले में शिक्षा और पोषण सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित हैं, जिनका लक्ष्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और सीखने का अनुकूल माहौल तैयार करना है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी पंडित नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।













