Search

November 15, 2025 6:31 am

सेंट मैथ्यू स्कूल, ललपनिया में रही बाल- दिवस की धूम, बच्चों ने उठाया फूड स्टॉल का लुफ्त

ललपनिया। बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में बाल दिवस की रही धूम। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार झा द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।

img 20251114 wa0413463152815410743620

इस अवसर पर प्रार्थना सभा में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकोंओ ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया और बच्चों को अपने रोजाना के दायित्व से मुक्त रखने की पहल की।

img 20251114 wa0416573698471675976447

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने विस्तार पूर्वक पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरक जानकारियां उपलब्ध कराई। इस अवसर पर विद्यालय में दर्जनों खेल-कूद एवं मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने रस्सी कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट,लूडो, कैरम, चॉकलेट रेस, चम्मच रेस, म्यूजिक बॉल पासिंग गेम सहित अन्य खेलों में हिस्सा लिया। वहीं विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए तरह-तरह प्रकार के फूड स्टॉल लगाया।

img 20251114 wa01337737079601777489365
img 20251114 wa04312763854864155574312
img 20251114 wa0129419530567769433598

ताकि बच्चे आज के इस महत्वपूर्ण दिन का लुफ्त उठा सके
इस पल में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका निकी अंजुम,श्वेता कुमारी एवं मंतशा सफी द्वारा गुपचुप का स्टॉल तो वही शिक्षिका मीनू देवी द्वारा झालमुरी, मंजू पांडे, रीता कुमारी, सूर्या प्रकाश द्वारा लड्डू वहीं पवन कुमार झा एवं सरिता झा द्वारा बच्चों के लिए बिस्कुट की व्यवस्था की गई और सोनपापड़ी का स्वाद जैनुल आबेदीन, जीतलाल किसकू एवं मुकेश सर द्वारा लाया गया।

img 20251114 wa02315118075672352210909
img 20251114 wa02245436760347310059158

बच्चों ने उपरोक्त सभी स्टॉल का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि आज विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रेम विद्यार्थियों के प्रति देखकर प्रसन्न है। देखा जाए तो विद्यालयमें बच्चों के माता-पिता, भाई-बहन का कर्तव्य निभाना विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अनुसूची गांव का ही होता है और आज का दिन बाल दिवस पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित है और बच्चों के खुशी में ही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ख़ुशी छुपी होती है। श्री सिंह ने बाल दिवस को बच्चों का त्यौहार बताते हुए बच्चों के मन में जिज्ञासा और उनके प्रश्नों पर आनंदपूर्वक शिक्षा देने वाले विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत, लगन एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यार्थियों को बाल दिवस पर भरपूर आनंद उठाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

बाल दिवस के दर्शनीय पल।

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय बढ़ाने वाले बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक का भी शुक्रिया किया जिन्होंने अपने बच्चों को सुबह, समय पर विद्यालय पहुंचने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षकों सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर