ललपनिया। बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में बाल दिवस की रही धूम। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार झा द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जयंती के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर प्रार्थना सभा में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकोंओ ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया और बच्चों को अपने रोजाना के दायित्व से मुक्त रखने की पहल की।

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने विस्तार पूर्वक पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रेरक जानकारियां उपलब्ध कराई। इस अवसर पर विद्यालय में दर्जनों खेल-कूद एवं मनोरंजन की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने रस्सी कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट,लूडो, कैरम, चॉकलेट रेस, चम्मच रेस, म्यूजिक बॉल पासिंग गेम सहित अन्य खेलों में हिस्सा लिया। वहीं विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए तरह-तरह प्रकार के फूड स्टॉल लगाया।



ताकि बच्चे आज के इस महत्वपूर्ण दिन का लुफ्त उठा सके
इस पल में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका निकी अंजुम,श्वेता कुमारी एवं मंतशा सफी द्वारा गुपचुप का स्टॉल तो वही शिक्षिका मीनू देवी द्वारा झालमुरी, मंजू पांडे, रीता कुमारी, सूर्या प्रकाश द्वारा लड्डू वहीं पवन कुमार झा एवं सरिता झा द्वारा बच्चों के लिए बिस्कुट की व्यवस्था की गई और सोनपापड़ी का स्वाद जैनुल आबेदीन, जीतलाल किसकू एवं मुकेश सर द्वारा लाया गया।


बच्चों ने उपरोक्त सभी स्टॉल का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि आज विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का प्रेम विद्यार्थियों के प्रति देखकर प्रसन्न है। देखा जाए तो विद्यालयमें बच्चों के माता-पिता, भाई-बहन का कर्तव्य निभाना विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अनुसूची गांव का ही होता है और आज का दिन बाल दिवस पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित है और बच्चों के खुशी में ही शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की ख़ुशी छुपी होती है। श्री सिंह ने बाल दिवस को बच्चों का त्यौहार बताते हुए बच्चों के मन में जिज्ञासा और उनके प्रश्नों पर आनंदपूर्वक शिक्षा देने वाले विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत, लगन एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यार्थियों को बाल दिवस पर भरपूर आनंद उठाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय बढ़ाने वाले बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक का भी शुक्रिया किया जिन्होंने अपने बच्चों को सुबह, समय पर विद्यालय पहुंचने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी शिक्षक एवं शिक्षकों सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।











