लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : झारखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को माँझी विजय मरांडी स्टेडियम, लिट्टीपाड़ा में आयोजित आदि कर्मयोगी फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन एकादश को 88 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। 12-12 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश की कमान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने संभाली, जबकि पत्रकार एकादश का नेतृत्व पत्रकार जितने मंडल ने किया। टॉस जीतकर पत्रकार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और प्रशासन टीम को 164 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में प्रशासन एकादश निर्धारित 12 ओवर में मात्र 75 रन ही बना सकी। इस तरह पत्रकार एकादश ने मैच को एकतरफा बनाते हुए 88 रन से जीत हासिल की। मैच के समापन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मैच में अम्पायर की भूमिका नन्द किशोर मंडल और रितेश ठाकुर ने निभाई, जबकि कमेंट्री प्रशांत मंडल ने की। मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, पत्रकार प्रशांत मंडल, पवन मंडल, सुजीत मंडल, मोहर लाल मंडल, राजु ठाकुर, दीपक मंडल, बिष्णु साहा, सहित प्रखंड कार्यालय के खिलाड़ी, पदाधिकारी, कर्मी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।














