कुजू। मांडू प्रखंड अंतर्गत बाल विद्या मंदिर, आरा में मनाया गया हर्ष के साथ बाल दिवस। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। बच्चों ने बाल दिवस का आनंद नृत्य संगीत के साथ उठाया तो वहीं विद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपलक्ष में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान करीब 50 विद्यार्थियों को प्रस्तुत किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि पुरस्कार बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करता है और वे आगे आने वाले दिनों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से रति महतो, शिक्षक में कामेश्वर प्रसाद, राजेश दाप्त, कौलेश्वर महतो, सुनीता कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।


Related Posts

जीवनदीप फार्मा पर ड्रग्स निरीक्षक की सख्त कार्रवाई—‘रिपोर्ट सीधे सिविल सर्जन को’, जांच में कई अनियमितताएँ उजागर होने के संकेत।










