इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को झारखंड स्थापना दिवस, जनजातीय गौरव वर्ष और भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। समारोह में प्रखंड विकास अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचलाधिकारी संजय सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल वदूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रखंड और अंचल के फील्ड स्टाफ को शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ डॉ. यादव ने कहा कि बिरसा मुंडा के आदर्श झारखंड की पहचान हैं और सभी को मिलकर राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। समारोह में स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की अपील की गई।











