Search

November 21, 2025 7:35 pm

विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कृषकों को बांटे कृषि यंत्र, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील।

इकबाल हुसैन

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा भूमि संरक्षण निदेशालय झारखंड की ओर से रविवार को पाकुड़िया में आयोजित कृषि यंत्र वितरण शिविर में महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के दो कृषकों को पावर टीलर सौंपा। यह वितरण राज्य योजना के तहत कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना में व्यक्तिगत किसानों को अनुदानित दर पर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे कृषि यंत्र किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे यंत्रों का उपयोग खेती में कर अपनी आय बढ़ाएं, इन्हें किसी भी परिस्थिति में बेचें नहीं, क्योंकि सरकार का उद्देश्य आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है।
विधायक ने कहा कि सरकार कृषकों के लिए कई कल्याणकारी एवं प्रोत्साहनकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ अधिक से अधिक किसान उठाएं। मौके पर भूमि संरक्षण विभाग के एसीओ सूचित एक्का, सुपरवाइजर गौतम कुमार, पाकुड़िया बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित दर्जनों किसान, झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

img 20251116 wa00028013321697622210107
img 20251116 wa00031164042805112453796

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर