राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): 21 नवम्बर से प्रखण्ड के सभी 14 पंचायतो में आपकी योजना – आपकी सरकार , आपके द्वार शिविर आयोजित होगी। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि 21 नवम्बर को बाबूपुर पंचायत में शिविर आयोजित होगी। वही 22 नवम्बर को बरमसिया , 24 को बड़तल्ला , 26 को डांगापाड़ा , 29 को धोवाडांगा , एक दिसम्बर को घाघरजानि , तीन को केंदुआ , पांच को मंझलाडीह , आठ को मोहनपुर , 10 को मुर्गाडांगा , 11 को सुंदरपुर , 12 को तोड़ाई , 13 को बागशिशा व 15 दिसम्बर को हाथकाठी पंचायत में शिविर आयोजित होगी। इस शिविर में लोग अपनी अपनी समस्याओं को रख सकते है। शिविर में सरकार द्वारा संचालित विकासमूलक व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आमलोगों को दी जाएगी। जहां योग्य लाभुको को योजनाओ से जोड़ा भी जाएगा।











