Search

December 2, 2025 9:47 pm

शिवचरण मालतो ने खोला मोर्चा, 217 करोड़ की जलापूर्ति योजना में अनियमितताओं के खिलाफ 19 नवंबर को धरना प्रदर्शन।

लिट्टीपाड़ा में 19 नवंबर को हिल एसेंबली पहाड़ियां महासभा का धरना।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : 217 करोड़ रुपये की ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हो रही बड़ी अनियमितताओं और अधूरे कार्यों को लेकर हिल एसेंबली पहाड़ियां महासभा 19 नवंबर को लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी पहाड़ियां समाज के नेता शिवचरण मालतो ने सोमवार को दी।
मालतो ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017 में शुरू हुई यह महत्वाकांक्षी योजना आज भी अधर में लटकी है। क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से स्वच्छ पेयजल की उम्मीद में परेशान हैं, लेकिन योजना का लाभ उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यों में भारी अनियमितता, पारदर्शिता का अभाव और लापरवाही के कारण करोड़ों की योजना बेअसर साबित होती जा रही है। मालतो ने बताया कि जलापूर्ति योजना के साथ-साथ पहाड़ियां समाज से जुड़े अन्य ज्वलंत मुद्दों—विकास कार्यों की धीमी रफ्तार, स्थानीय समस्याओं के समाधान में उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही—को लेकर भी महासभा आंदोलन करेगी। उन्होंने सभी समुदायों और सामाजिक संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। मालतो ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता, तो महासभा चरणबद्ध व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर