Search

December 24, 2025 4:01 am

कोयला डंपर की टक्कर से बाइक चकनाचूर, बाल-बाल बचे पिता-बेटी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों रोका आवागमन

पाकुड़ में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास तेज रफ्तार कोयला डंपर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि बाइक चलाने वाले पिता और उसके साथ बैठी छोटी बच्ची की जान बच गई। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। घटना उस समय हुई जब पिता अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मौके पर ही सड़क को जाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों तक आवागमन ठप रहा। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क को खाली कराया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

img 20251117 wa00077773195545194472853
img 20251117 wa00081152254185129231771

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर