Search

November 28, 2025 8:53 pm

धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया गया भौतिक सत्यापन।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जिला स्तरीय टीम द्वारा सोमवार को हिरणपुर सहित लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखण्ड स्थित केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। टीम में आपूर्ति विभाग के शमीम अख्तर , सहकारिता पदाधिकारी हिरणपुर मोहन कुमार , प्रमोद कुमार पाकुड़ व पद्मकिशोर महतो शामिल थे। टीम के सदस्यों ने डांगापाड़ा स्थित लेम्प्स की भौतिक सत्यापन किया। जहां सदस्य सचिव जीतेन गोराई से आवश्यक जानकारी लिया व दिशा निर्देश दिया। सदस्यों ने बताया कि तीनों प्रखण्ड के सभी चयनित लेम्प्स का अनुश्रवण किया गया। जहां धान की अधिप्राप्ति किया जाना है। हिरणपुर में देवपुर लेम्प्स की स्थिति ठीक नही है। इसमे सुधार लाने की प्रयास किया जाएगा। इस वर्ष सम्भवत 25 दिसम्बर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। लक्ष्य अनुरूप धान की क्रय किसानों से की जाएगी। वही इस वर्ष कृषकों को धान वापत एक मुश्त राशि की भुगतान होगी। इसको लेकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को निबंधन कराने की प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि हिरणपुर प्रखण्ड में डांगापाड़ा सहित देवपुर , बड़तल्ला व बरमसिया स्थित लेम्प्स का चयन धान अधिप्राप्ति को लेकर किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर