Search

November 21, 2025 6:31 pm

डीएमओ ने पत्थर लदे पांच ट्रक को किया जब्त,सभी ट्रक अवैध परिवहन करते पाए गए।

हिरणपुर (पाकुड़): जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार शाम मोहनपुर स्थित सड़क में छापेमारी कर पत्थर चिप्स लदे पांच ट्रक को पकड़कर जब्त किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। पत्थर लदे ट्रक डब्लूबी 93 सी 1688 , डब्लूबी 93 -4706 , डब्लू बी 5809 , डब्लूबी 59 ई 6276 व डब्लूबी 93 बी 5878 को मोहनपुर निकट जांच के लिए डीएमओ ने रोका। जहां जांच के दौरान चालको ने पत्थर से सम्बंधित माइनिंग चालान प्रस्तुत नही कर पाया। इस सम्बंध में डीएमओ ने बताया कि जांच के दौराम चालान प्रस्तुत नही किये जाने पर वाहनों को पकड़ा गया है। इसको लेकर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल डीएमओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से पत्थर व्यवसायियो में हड़कंप मचा हुआ है। पर यह कार्रवाई पर्याप्त नही है। शहरग्राम के रास्ते प्रतिदिन -रात दर्जनों की संख्या में पत्थर लदे भारी वाहनों का परिचालन होता है। इसमे अधिकांश बिना माइनिंग चालान का दराजमाथ के रास्ते लिट्टीपाड़ा की ओर ले जाया जाता है। इस पर त्वरित कार्रवाई होना आवश्यक है।

img 20251117 wa00187855469048886478243
img 20251117 wa00171244680276079371622

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर