Search

November 21, 2025 6:03 pm

तेज़ी से निपट रहे भू-अर्जन मामले,
सिमपुर, तेतुलिया और फुलझुंझरी के 15 रैयतों को 48.97 लाख का मुआवजा

पाकुड़। जिले में भू-अर्जन कार्यों में तेजी लाते हुए प्रशासन ने सोमवार को विशेष मुआवजा वितरण शिविर आयोजित किया। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर लगे इस शिविर में सिमपुर–राधानगर और फुलझिंझरी–गणपुरा पथ परियोजनाओं से प्रभावित 15 रैयतों को कुल 48 लाख 97 हजार रुपये का भुगतान किया गया। सिमपुर, तेतुलिया और फुलझुंझरी मौजा के रैयतों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत राशि हस्तांतरित की गई। शिविर में जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं स्थानीय राजस्व कर्मी मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, ताकि किसी रैयत को परेशानी न हो। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने बताया कि रैयतों की सुविधा के लिए ऐसे शिविर आगे भी लगातार लगाए जाएंगे, और पात्र लाभुक किसी भी नज़दीकी शिविर में पहुँचकर अपना मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर